Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

(बड़ी खबर) छत्तीसगढ़: इस जिले से कल देर रात्रि मिले 5 नए कोरोना पॉजिटिव… 17 मरीज आज हुए डिस्चार्ज…

बलौदाबाजार. जिले में कल देर रात कोरोना के 5 नये मरीज़ों की पहचान की गई है। जिसमें 1मरीज सिमगा विकासखण्ड के ग्राम लांजा,भाटापारा विकासखण्ड के ग्राम भोठीडीह में 1,पलारी विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम घोटिया में 2 एवं 1 मरीज ग्राम उड़ान का हैं।

जिला मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने बताया कि आज 17 मरीज़ डिस्चार्ज हुए हैं। जिसमें 4 मरीज रायपुर एम्स से 2 मरीज मेकाहारा कोविड हॉस्पिटल से एवं 11 मरीज़ जिला कोविड हॉस्पिटल बलौदाबाजार से डिस्चार्ज हुए हैं।



इस प्रकार कल देर रात मिले 5 मरीज़ों को मिलाकर जिले में कोरोना मरीज़ों की संख्या 242 तक पहुंच गई है। इनमें से इलाज़ के बाद 195 मरीज़ स्वस्थ हो गए हैं।

इसमें आज स्वस्थ हुए 17 मरीज़ भी शामिल हैं। बलौदाबाजार जिला कोविड हॉस्पिटल और रायपुर के विभिन्न अस्पतालों में 47 मरीजों का इलाज जारी है।

Back to top button
close