
बलौदाबाजार: गृहिणी चाईल्ड बलौदाबाजार-भाटापारा के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में बच्चों के द्वारा ऑनलाईन चित्रकला एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे जिले के विभिन्न स्कूलों से चित्रकला में 52 व रंगोली में 29 बच्चों ने भाग लिया।
चित्रकला प्रतियोगिता में क्रमशः प्रथम स्थान पर समीर वर्मा, द्वितीय स्थान पर हरिचा पुलतामकर, तृतीय स्थान पर संस्कृति सिंग व रंगोली प्रतियगिता में प्रथम स्थान पर डिंपल यादव, द्वितीय स्थान पर कोहल सोनी, तृतीय स्थान पर अनीता साहू पर रहे ,बच्चों को चाईल्ड लाइन कार्यालय मेे मनायें गये स्थापना दिवस समारोह में जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल,बाल संरक्षण अधिकारी प्रकाश दास महंत जी, सी डब्ल्यू सी के मेम्बर नरेन्द्र बधमार जी , सिविल सर्जन ए के झवर जी, हॉस्पितटल एडमनिस्ट्रेशन अोफिसर स्वाति यदु जी ,सखी वन स्टाफ से तुलिका परगनिहा उपस्थित थे। उन्होंने विजेता बच्चों को पुरुस्कृत कर उनका का उत्साह वर्धन किया।
कार्यक्रम में बच्चों एवं सभी अतथियों के द्वारा सेलिब्रेशन केक भी कटिंग किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल ने बच्चो से बात की उनसे प्रश्न पूछे कि वो क्या बना चाहते ,बच्चों को समझाया कि आप यदि 12 तक अच्छे से मेहनत करते है तो आगे आप ख़ूब खुश रहेंगे। मोबाइल पर गेम या गाने सुनने से बेहतर है कि अपने प्रेरणा श्रोत व्यक्तियों के बारे में जाना जाए की उन्होंने केसे मेहनत की,जिला बाल संरक्षण अधिकारी प्रकाश दास महंत जी ने चाईल्ड लाइन के कार्यों की सराहना की एवं हमेशा मार्ग दर्शन की बात कही, सिविल सर्जन ए के झवर जी व हॉस्पिटल एडमनिस्ट्रेशन अोफिसर स्वाति यदु जी ने सदा बच्चों के स्वास्थ्य सम्बन्धित समस्याओं के निराकरण के लिए सहयोग करने व मिल कर कार्य करने की बात कही।
अतथियों के द्वारा इनडोर प्लांट भी लगाए गए जिसकी देखभाल की जिम्मेदारी चाईल्ड लाइन व अतिथियों ने ली,चाईल्ड लाइन स्टाफ के बीच भी चित्रकला प्रतियोगिता करवाई गई थी जिसमें क्रमशः प्रथम स्थान पर गीलीश चतुर्वेदी, द्वितीय स्थान पर गीता वर्मा, तृतीय स्थान पर मीरा साहू रही इन्हे अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया। सभी अतथियों के साथ भी एक्टिविटी करवाई गई जिसमें क्रमशः झवर सर , शहनवाज खान, काउंसलर संतोष कोसले विजेता रहे। समारोह के अंत में सभी अतथियों को पोधे उपहार स्वरूप भेट दी गई व समारोह का समापन किया गया। समारोह में चाईल्ड लाइन स्टाफ से सेन्टर कोडिनेट्रर रेखा शर्मा,गीता वर्मा, सुरेन्द्र वर्मा, सोमेंद्र साहू, जितेन्द्र भरती, विक्रम सिंह,मीरा साहू,तूकेश तिवारी उपस्थित रहे। यह जानकारी संस्था की संचालिका रूपा श्रीवास्तव जी के द्वारा दी गई।