Breaking Newsछत्तीसगढ़यूथस्लाइडर

छत्तीसगढ़: इस विश्वविद्यालय में आज से ऑनलाइन परीक्षा

बिलासपुर। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के विषम सेमेस्टर और अंतिम वर्ष की एटीकेटी परीक्षा आज से शुरू हो रही है। पहले दिन बीएससी की ऑनलाइन परीक्षा होगी। परीक्षा विभाग 21 कक्षाओं के 44 विषयों की परीक्षा प्रतिदिन सुबह दस से दोपहर 12 बजे तक आयोजित करेगा।

कोराेना संक्रमण के चलते पिछले पांच महीनों से राज्य में शैक्षणिक संस्थान बंद हैं। जब संक्रमण का दौर शुरू हुआ, उसी दौरान विश्वविद्यालयों में परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा होने वाली थी, लेकिन संक्रमण के चलते उस वक्त परीक्षाएं स्थगित हो गई थीं। अब विश्वविद्यालय प्रबंधन ऑन लाइन परीक्षा ले रहा है।



हालांकि अभी कोरोना संक्रमण का दौर खत्म नहीं हुआ है, इसलिए विश्वविद्यालय ऑनलाइन परीक्षा आयोजित कर रहा है। परीक्षा को लेकर इससे पहले लंबे समय तक छात्र संशय की स्थिति में रहे हैं। अब जाकर परीक्षा का दिन आया है। ठीक 10 बजे छात्रों के सामने डिजिटल प्रश्न पत्र होगा जो उन्हें व्हाट्सएप और ई-मेल पर मिलेगा।

निर्धारित दो घंटे के बाद छात्रों को पर्चा ऑन लाइन जमा करना होगा, यानी आपने जाे उत्तर पुस्तिका में लिखा है उसे स्कैन या उसकी फोटो खींचकर वापस विश्वविद्यालय द्वारा दिए गए। व्हाट्सएप या ई-मेल करना होगा। छात्रों को उत्तर पुस्तिका पहले ही विश्वविद्यालय की ओर से दी जा चुकी है।



कॉलेजों में 25 अगस्त के बाद भेजी जाएगी उत्तर पुस्तिका
अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय से संबंध कॉलेजों में अंतिम वर्ष और स्वाध्याय छात्रों की परीक्षा जल्द होगी। परीक्षा विभाग का कहना है कि लगभग पूरी तैयारी कर ली गई है। सभी कॉलेजों को 25 अगस्त के बाद उत्तर पुस्तिका भेजी जाएगी। गौरतलब है कि स्नातक स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष की परीक्षा में करीब 35 हजार और स्वाध्यायी के 86 हजार छात्र छात्राएं परीक्षा देंगे।

इसके लिए विश्वविद्यालय ने पूरा सिस्टम तैयार कर लिया है। विश्वविद्यालय के पोर्टल पर परीक्षा लिंक बनाया गया है, जिसमें अपने आईडी के साथ लॉगइन करने पर छात्रों को परीक्षा के निर्धारित दिन और समय पर पर्चा मिलेगा। निर्धारित दो घंटे बाद यह लिंक बंद हो जाएगी।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471