BIG BREAKING : छत्तीसगढ़ में आज मिले 752 नए कोरोना केस… 6 की मौत भी… रायपुर से आज 300 से ज्यादा मरीज… देखें आपके जिले से कितने…

अभी-अभी कुल नए 100 कोरोना से पीड़ित पॉजिटीव मरीजों की पहचान की गई, जिसमें जिला रायपुर से 29, राजनांदगांव से 26, रायगढ़ से 25, बालोद से 08, कबीरधाम से 04, धमतरी से 02, दुर्ग, बलौदाबाजार, गरियाबंद, कोरबा, कोरिया व कांकेर से 01-1 है। आज पाए गए पॉजिटीव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।
• रामकुंड, रायपुर निवासी 45 वर्षीय पुरूष सांस की तकलीफ, बुखार से पीड़ित हो दिनांक 15.08.2020 को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रायपुर कोविड आई.सी.यू. में उपचारार्थ भर्ती कराये गये थे। पूर्व से पेट की टी.बी. का उपचार प्राप्त कर रहे इन मरीज को समुचित उपचार दिये जाने के बावजूद दिनांक 19.08.2020 को प्रातः इनकी मृत्यु हो गई।
मठपुरैना, रायपुर निवासी 63 वर्षीय पुरूष जो पूर्व से ही उच्च रक्तचाप से पीड़ित थे, सांस की तकलीफ की वजह से दिनांक 16.08.2020 को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रायपुर में उपचार हेतु भर्ती कराए गए थे। कोविड आई.सी.यू. में भर्ती इन मरीज का समुचित उपचार किए जाने के बावजूद दिनांक 19.08.2020 को प्रातः इनकी मृत्यु हो गई।
चारभांठा, रायगढ़ निवासी 25 वर्षीय पुरुष जो कि दिनांक 14.08.2020 को गंभीर दशा में ब्रेथलेसनेस व कफ की तकलीफ के साथ कोविड-19 हॉस्पिटल, रायगढ़ में भर्ती कराए गए थे। आई.सी.यू. में भर्ती कर उपचार प्राप्त करने वाले इन मरीज की स्थिति गंभीर होती गई, समुचित उपचार के बावजूद दिनांक 19.08.2020 को रात्रि में इनका निधन हो गया।
Today 100 new #COVID19 cases reported, total number of positive cases today is 752.#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/dCPU8SLe3J
— Health Department CG (@HealthCgGov) August 19, 2020