Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर
BIG BREAKING: कोरिया जिले में आज मिले रिकॉर्ड तोड़ 24 कोरोना पॉजिटिव मरीज… जिले में अब तक मिले कुल 211 मरीज़… स्वास्थ्य विभाग ने की पुष्टि…

जिले में आज मिले 24 नए संक्रमित मरीज़ :
- पूर्व महापौर डमरू रेड्डी के भतीजा उम्र 6 वर्ष , भतीजी 2½ वर्ष , क्वारांटिन सेंटर .
- आज़ाद नगर गोदरीपारा , चिरमिरी से 2 केस.
- आईटीआई क्वारेंटाइन सेंटर से 1 केस।
- एकलव्य क्वारांटिन सेंटर से 2 केस , को चिरमिरी के है रहने वाले हैं ।
- मनेंद्रगढ़ से 3 केस ।
- चर्चा से 9 केस ।
5 केस की अपडेट जारी है ।
कुल पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या : 211
कुल डिस्चार्ज हुए मरीज़ों की संख्या : 150
कुल एक्टिव केस : 59
कुल संक्रमितों की मौत : 2
आज कुल 652 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 338 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत आज डिस्चार्ज हुए।#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/Fzlu6Ykgob
— Health Department CG (@HealthCgGov) August 19, 2020