प्राचार्य और उसकी पत्नी की प्रताड़ना से त्रस्त छात्रा ने लगाई फांसी

भिलाई। नंदनी स्थित डीएवी स्कूल के प्राचार्य और उसकी पत्नी के उपर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए कक्षा 11वी की छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। छात्रा ने सुसाइड नोट में इनकी प्रताड़ना से त्रस्त होकर ऐसा कदम उठाने की बात कही है। इस मामले में पुलिस ने डीएवी स्कूल नंदिनी के प्राचार्य और उसकी पीटीआई इंर्चा पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। 17 वर्षीय छात्रा समीक्षा शास्त्री ने मंगलवार देर रात अपने घर में पंखे से लटककर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था। समीक्षा ने सुसाइड नोट में लिखा है कि वह प्राचार्य आरएस पॉलीवाल और उसकी पत्नी मीना पॉलीवाल के प्रताडऩा से परेशान होकर आत्महत्या कर रही है। छात्रा के पिता कर्मवीर शास्त्री भी इसी स्कूल में संस्कृत के शिक्षक है। पुलिस के मुताबिक मंगलवार को छात्रा समीक्षा का पहला पेपर फिजिक्स का था। हम सभी को लगा कि वह तैयारी में जुटी हुई, इसलिए देर रात तक जाग रही है पर किसी को अंदाजा नहीं था कि वह ऐसा कदम उठाएगी। छात्रा तीन कुर्सियों को एक साथ जोड़कर उपर चढ़ी और पंखं में मां की साड़ी फंदा बनाकर झूल गई।