देश -विदेशवायरल

कोविड वैक्सीन लेने के बाद छात्रा के खून में इन्फेक्शन? चली गई जान

पश्चिम बंगाल के हुगली (Hooghly of West Bengal) में 11वीं कक्षा की छात्रा की कोविड-19 वैक्सीन (Vaccine) लेने के बाद तबीयत बिगड़ गई. छात्रा के परिजन का आरोप है कि वैक्सीन के बाद खून में इन्फेक्शन (Blood infection) हो गया, जिसकी वजह से छात्रा की मौत हो गई. वहीं मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी (Chief health officer) ने खून में इन्फेक्शन की बात स्वीकार की है.

जानकारी के अनुसार, चूचूड़ा के शिक्षा मंदिर स्कूल की 11वीं कक्षा की छात्रा 18 वर्षीय अनुषिका दे की स्कूल में कोविड-19 के वैक्सीन लेने के बाद तबीयत बिगड़ गई. परिजन का आरोप है कि वैक्सीनेशन के बाद छात्रा के खून में इन्फेक्शन हो गया, जिसकी वजह से मौत हो गई.

‘वैक्सीन लेने के बाद आया था तेज बुखार’
छात्रा के पिता सुब्रतो दे ने कहा कि 9 जनवरी को उनकी बेटी ने स्कूल में छात्र सप्ताह कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 की Vaccine ली थी. वैक्सीन लेने के बाद उसे तेज बुखार आया. उसे पैरासिटामॉल टेबलेट दी गईं. पैरासिटामॉल टेबलेट दिए जाने के बाद बुखार कम हो गया, लेकिन उसके बाद भी हाथ में काफी दर्द था. वह शारीरिक रूप से कमजोर हो गई थी.

Back to top button
close