छत्तीसगढ़स्लाइडर

केंद्र की चिट्‌ठी के बाद तैयारी शुरू… छह माह बाद फिर से शुरू हुआ कोविड वाॅर रूम, हेल्पलाइन नंबर जारी, अब बढ़ाए जाएंगे टेस्ट…

केंद्र से ओमिक्रॉन के खतरे का अलर्ट मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने आनन-फानन में नवा रायपुर स्थित इंद्रावती भवन में कोविड वॉर रूम फिर से शुरु कर दिया है। जून में दूसरी लहर का प्रकोप धीमा पड़ने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने पुराने शहर के सर्किट हाउस का कोविड वॉर रूम बंद कर दिया था।

अब छह माह बाद फिर कोविड वॉर रूम फिर से शुरु कर दिया गया है। वॉर रूम से कोरोना से पैदा होने वाले पल-पल के हालात पर बारीकी से और लगातार निगरानी की जाएगी। वॉर रूम के माध्यम से राज्य के हर जिले की हर घंटे की स्थिति की समीक्षा की जाएगी। उसी हिसाब से ओमिक्रॉन वैरिएंट पर कंट्रोल करने के लिए प्लानिंग की जाएगी। इस बीच आम लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। शुरूआती तौर पर फिलहाल दिन में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक वॉर रूम की हेल्पलाइन खुली रहेगी।

ट्रीटमेंट, कांटेक्ट ट्रेसिंग में सख्ती
ओमिक्रॉन का केस मिलने की स्थिति में पॉजिटिव आए मरीजों‌ का इलाज लक्षण के आधार पर ही किया जाएगा। विशेषज्ञों के मुताबिक पूरी दुनिया में इसी तर्ज पर अभी मरीजों को ट्रीट किया जा रहा है। सबसे ज्यादा फोकस पॉजिटिव आए शख्स के कांटेक्ट में आने वाले एक-एक शख्स की जांच के निर्देश जारी किए गए हैं। अफसरों के मुताबिक कांटेक्ट ट्रेसिंग में चूक भारी पड़ सकती है, क्योंकि ये बहुत ज्यादा फैलता है। अफसरों का कहना है कि गंभीर स्थिति में मरीज का इलाज अस्पताल में पहले की तरह ही किया जाएगा। ट्रीटमेंट का कोई विशेष प्रोटोकॉल फिलहाल नहीं है।

तैयारियां एक नजर में

कोविड वॉर रूम शुरु, बढ़ाए जाएंगे आरटीपीसीआर टेस्ट

होम आइसोलेशन में मरीजों की सख्त मॉनिटरिंग की जाएगी

गंभीर स्थिति में मरीजों की अस्पताल में इलाज

डॉक्टरों व नर्सिंग स्टॉफ को क्रिटिकल केयर ट्रेनिंग देंगे जल्द

Back to top button
close