Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ में 24 घंटे में कोरोना के मिले सबसे ज्यादा 576 मरीज… 142 लोगों की हो चुकी है मौत…

रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमितों की संख्‍या लगातार बढ़ता ही जा रहा है. एक दिन में नए मरीज मिलने के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं और बीते रविवार को 24 घंटों में अब तक के सबसे ज्यादा मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. छत्तीसगढ़ में 16 अगस्त को 576 नए मरीजों में कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टि हुई है.

इसमें देर रात ही 150 नए मरीजों की पहचान की गई. प्रदेश में संक्रमण से बचने के लिए 21 जुलाई से 6 अगस्त तक फिर से लॉकडाउन लगाया गया था, लेकिन उसके बाद भी बड़ी संख्या में नए मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है.



छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 15 हजार 621 हो गई है. इनमें से एक्टिव मरीजों की संख्या 5 हजार 244 है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण से 142 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में संक्रमण पर नियंत्रण के लगातार दावे किए जा रहे हैं, लेकिन मरीजों की बड़ी संख्या में मिलने का सिलसिला जारी है. हालांकि इसके पीछे जांच का दायरा बढ़ाने को ही वजह माना जा रहा है.

अब तक 10235 ने दी मात
छत्तीसगढ़ में बीते 16 अगस्त तक की स्थिति में कुल 10 हजार 235 मरीजों ने कोरोना को मात दे दी थी. यानी कि ये मरीज संक्रमण के बाद पूरी तरह से ठीक हो गए, जिसके बाद इन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. प्रदेश में तक कुल 4 लाख 19 हजार 658 लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है. इनमें से 15 हजार 621 लोग पॉजिटिव मिले हैं. प्रदेश में अब तक सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले राजधानी रायपुर में सामने आए हैं. 16 अगस्त तक की स्थिति में 5 हजार 420 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.

Back to top button
close