खूंटाघाट का पानी उद्योगों को नहीं दिए जाने के पक्ष में गांव वाले

बिलासपुर। बिलासपुर और उद्योगों को गामीण खूंटाघाट का पानी नहीं दिए जाने के पक्ष में हैं। किसान और ग्रामीणों की हुई बैठक में ग्रामीणों ने खूंटाघाट डेम का पानी बिलासपुर और उद्योगों को दिए जाने की योजना का विरोध किया है। इसके लिए ग्रामीण लामबंद हो रहे है और एक स्वर से विरोध करने का निर्णय लिया गया। आगामी 8 मार्च को पुन: लखराम में बैठक आयोजित की जाएगी। गौरतलब है कि खूंटाघाट बांध का निर्माण किसानों के सिंचाई व्यवस्था बनाने के लिए हुए था। कृषि भूमि की जोत सिमा निरंतर बढऩे एवं वर्षा कम होने के कारण खूंटाघाट का पानी क्षेत्र के किसानों एवं कृषि भूमि को ही समुचित रूप से नहीं मिल पा रहा है। किसान विरोधी सरकार किसानों के हक का पानी बिलासपुर शहर एवं उद्दोगों को प्रदान की जाने की योजना है। जिससे लाखों किसानों की फसल सिंचाई के पानी के कारण फसल बर्बाद हो जायेगी।