क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

एसिड अटैक के तीन आरोपी गिरफ्तार…CCTV कैमरों के फुटेजों से मिला सुराग…आपसी रंजीश के चलते सतीश पनरिया ने फेंका तेजाब

रायपुर। उरला में हुए एसिड अटैक के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। प्रार्थी नंद कुमार साहू राजेन्द्र नगर उरला निवासी ने थाना उरला में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह राजमिस्त्री का काम करता है।

और 11 जून को उनका बेटा सुनील साहू उम्र 15 साल घर में आकर बताया कि वह अपने दोस्त पप्पू उर्फ धनेश साहू, गप्पू उर्फ झम्मन साहू, शेषू उर्फ शेषनारायण साहू के साथ मोहल्ले के बजरंग बली मंदिर के सीढ़ी में बैठा था उस समय लाल कलर के मोटर सायकल में तीन अज्ञात लड़के मंदिर के सामने तरफ के रास्ते से आये तीनों मुंह में कपड़ा बांधे हुये थे।

मोटर सायकल में सबसे पीछे बैठे व्यक्ति ने प्रार्थी के बेटे सुनील साहू के चेहरे पर तेजाब फेंका जिसे सुनील साहू द्वारा बायें हाथ से रोकने की कोशिश किया गया फिर भी बायें गाल एवं बायें हाथ में पड़ा जिससे तेजाब से बायें गाल, गर्दन के पास एवं बाया हाथ जल गया है।



जलन होने पर प्रार्थी के बेटे सुनील साहू द्वारा घर के बाहर रखें ड्रम के पानी में चेहरे एवं हाथ को धोने से गाल एवं हाथ का चमड़ी निकल गया। प्रार्थी द्वारा अपने बेटे को स्थानीय डॉक्टर को दिखाने पर डॉक्टर ने तेजाब से जला होना बताया।

प्रार्थी के बेटे सुनील साहू के उपर लाल रंग के मोटर सायकल में सवार अज्ञात तीन लड़को द्वारा तेजाब फेंक कर चेहरा, गाल, गर्दन एवं बायें हाथ को गंभीर रूप से जला दिया गया। जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना उरला में अपराध पंजीबद्व किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने सायबर सेल की एक विशेष टीम का गठन कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तार करने रणनीति बनाई गई।

इस बीच सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन कर अज्ञात आरोपियों की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान टीम को आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम द्वारा राजेन्द्र नगर उरला निवासी सतीश पनरिया को पकड़कर घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ किया गया जिस पर सतीश पनरिया द्वारा किसी भी प्रकार के अपराध में अपनी संलिप्तता नहीं होना बताते हुये टीम को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था।


WP-GROUP

कड़ाई से पूछताछ करने पर वह ज्यादा देर अपने झूठ के सामने टिक न सका और अंतत: सतीश पनरिया द्वारा अपने साथी करण निषाद एवं इन्द्रा बंजारे के साथ मिलकर पीडि़त सुनील साहू के उपर तेजाब फेंकने की घटना को कारित करना स्वीकार किया गया।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मोहल्ले में रहने वाली एक महिला से बातचीत को लेकर आपसी रंजिश के कारण आरोपियान पीडि़त सुनील साहू के उपर एसिड़ अटैक किये थे।

यह भी देखें : 

डॉ. एस भारतीदासन होंगे रायपुर के कलेक्टर…जांजगीर चांपा और सूरजपुर में संभाल चुके है जिम्मेदारी

Back to top button
close