क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

स्वीप्ट कार में मिला 2 लाख 85 हजार का गांजा… स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या दे रहे थे घटना को अंजाम… तस्करी करते हुए दो युवक गिरफ्तार…

महासमुंद। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संख्या जिले के सांकरा व बसना पुलिस ने गांजा तस्करी करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन चारों आरोपियों से टीम ने 61 किलो गांजा व तस्करी में प्रयुक्त कार व बाइक जब्त किया है। जब्त गांजे की कीमत तीन लाख रूपये आंकी गई है। चारो आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने नारकोटिक्ट एक्ट की धारा 20(ख) के तहत अपराध दर्ज कर किया है।

बताया जा रहा है कि चारो आरोपी ओडिशा प्रदेश के निवासी है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम पौने छह बजे सांकरा पुलिस राष्ट्रीय राजमार्ग-53 गुरुघासीदास चौक के पास वाहनों की चेकिंग के दौरान गांजा तस्करी करते हुए ग्राम बिसेसरपाली थाना डुगंरीपाली जिला सोनपुर ओडिशानिवासी निलाम्बर करण पिता भोजराज करण (26) एवं ग्राम सुरकाभांठा थाना कनटामाल जिला बौध ओडिशा निवासी फकीर विभर पिता शत्रुघन विभर (20) को गिरफ्तार किया।

ये तस्कर स्वीप्ट कार क्रमांक ओडी 03के 1199 में के डिक्की में चेंबर बनाकर ओडिशा से गांजा लेकर रायपुर की ओर जा रहे थे, लेकिन सांकरा के पास वाहन चेकिंग चल रही थी। तस्कर पुलिस को चकमा देकर रायपुर की ओर रवाना होते इससे पूर्व ने चेकिंग के लिए कार को रोका। तलाशी के दौरान के पीछे डिक्की में बने चेंबर से 57 पैकेट गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने कार में सवार दो लोगों गिरफ्तार किया। जब्त गांजे की कीमत 2 लाख 85 हजार रूपये आंकी गई है।

पुलिस ने गांजा सहित परिवहन में प्रयुक्त वाहन कार जिसकी कीमत 6 लाख, दो मोबाइल, आरसी बुक, आधार कार्ड, लाइसेंस, पेनकार्ड, एवं नगदी 1500 रूपये जब्त किया है।

बसना लेकर गांजा आ रहे दो गिरफ्तार

बसना पुलिस ने भी गांजा तस्करी करते हुए ग्राम जमोला थाना पदमपुर बरगढ़ ओडिशा निवासी सुधांशु बरिहा पिता भुतलु बरिहा (26) एवं त्रिलोचन बरिहा पिता प्रफुल्ल बरिहा (31) को गिरफ्तार किया है। ये दोनों ओडिशा से गांजा लेकर अपनी बाइक क्रमांक सीजी 11 सीडी 6934 में बसना के पास ग्राम नवगढ़ी जा रहे थे। पुलिस ने ग्राम पलसापाली के पास घेराबंदी कर पकड़ा है। इनके पास से टीम ने 4 किलो गांजा जब्त किया है, जिसकी कीमत 20 हजार रूपये है।

जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि बाइक में दो युवक सवार है, जो ओडिशा पदमपुर मार्ग से बसना की ओर आ रहे हैं। जिस पर पुलिस ने पलसापली के पास घेराबंदी कर तस्करों का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही दोनों को आते देख टीम ने उसके पास रखे प्लास्टिक बोरी की तलाशी ली। जिस दौरान टीम को गांजा मिला। घटना 14 अगस्त की शाम पाचं बजे की बताई जा रही है। पुलिस ने तस्करों के पास से बाइक जिसकी कीमती 15,000 रूपये, नगदी रकम 45 रूपये, एक मोबाईल को जब्त किया है।

Back to top button
close