छत्तीसगढ़देश -विदेशवायरल

छत्तीसगढ़ समेत 16 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

नई दिल्ली। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने केरल, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल समेत 16 राज्यों में अगले दो दिन भारी से बहुत भारी बारिश होने को लेकर अलर्ट जारी किया है। मछुआरों को मध्य अरब सागर में नहीं जाने की सलाह दी गई है।


एनडीएमए ने एक बयान में कहा कि बंगाल की खाड़ी के आसपास के इलाकों में भी भारी बारिश के आसार है। भारतीय मौसम विभाग के एक बुलेटिन के हवाले से एनडीएमए ने बताया कि उत्तराखंड के दूरदराज के क्षेत्रों में रविवार और सोमवार को भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है। इसमें कहा गया है कि पश्चिम मध्य अरब सागर में समुद्रीय स्थितियां खराब से बेहद खराब होने के आसार हैं। मछुआरों को इस क्षेत्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, ओडिशा, अरूणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, तटीय आंध्र प्रदेश, तटीय कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल के दूरदराज के क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है।

यह भी देखे : भोपाल हॉस्टल रेपकांड : एक और लडक़ी आई सामने कहा- मुझे जबरदस्ती पॉर्न दिखाकर 6 महीने तक किया गया गंदा काम…

Back to top button
close