Breaking Newsट्रेंडिंगवायरलस्लाइडर

अब पैसा निकालने ATM के चक्कर से मिलेगी मुक्ति…RBI ने की ऐसी पहल कि पड़ोस में ही मिल सकेगा कैश….

देश में एक तरफ जहां बैंक अपने एटीएम बंद कर के देश में आर्थिक संकट जैसा माहौल उत्पन्न कर रहे हैं। वहीं दूसरी और भारतीय रिजर्व बैंक ने इस चुनौती से निपटने के लिए एक नया तरीका खोज निकाला है। आरबीआई द्वारा गठित एक कमेटी ने छोटे शहरों के दुकानदारों से अनुरोध किया है कि वह अपने गल्ले में जमा नगद राशि की ग्राहकों के डिजिटल पेमेंट से अदला बदली का चलन शुरू करें।

बताया गया कि बीते एक साल में छह लाख से ज्यादा कार्ड स्वाइपिंग मशीनें वितरित की गई हैं। कहा जा रहा है कि छोटे शहरों में डिजिटल पेमेंट की बढ़ती लोकप्रियता की एक सकारात्मक कदम हो सकता है। इससे ना केवल आम जनता को एटीएम की विभिन्न परेशानियों से निजात मिलेगा बल्कि दुकानदारों का भी अत्यधिक पैसा बिना बैंक की झंझट के उनके खाते में पहुंच जाएगा।





WP-GROUP

इस पूरी प्रक्रिया में दुकान से बैंक और फिर बैंक से एटीएम तक नकदी ले जाने में होने वाला खर्च भी बचेगा। रिपोर्ट के मुताबिक नई व्यवस्था से एटीएम प्राइमरी सोर्स की तरह उपयोग होंगे।

यह भी देखें : 

धमतरी, कांकेर, बालोद, गुंडरदेही सहित कई स्थानों पर आंधी ने मचाही तबाही…निर्माणाधीन मकान गिरने से 3 मजदूरों की मौत…कहीं पेड़ तो कहीं बिजली खंभे गिरे…बिजली आपूर्ति हुई प्रभावित…

Back to top button
close