देश में कोरोना मरीजों की संख्या 26 लाख के करीब… 24 घंटे में आए 63,490 नए केस…

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहा है. शनिवार को कोरोना मरीजों की संख्या 26 लाख के करीब पहुंच गई. पिछले 24 घंटों की बात करें तो कोरोना (Corona) के 63 हजार 490 नए मामले सामने आए, जबकि 944 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी.
नए केस आने के बाद देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 25 लाख 89 हजार 682 हो गई है. शुक्रवार की बात करें तो कोरोना के 65,002 मामले सामने आए थे जबकि 996 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई थी.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी कोरोना के 6 लाख 77 हजार 444 एक्टिव केस हैं. कोरोना से अब तक 49 हजार 980 मरीजों की जान जा चुकी है.
वहीं, राहत की बात ये है कि अब तक 18 लाख 62 हजार 258 लोग रिकवर हो चुके हैं. देश में सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र दिखाई दे रहा है.