छत्तीसगढ़: ओवरब्रिज के नीचे मिला नवजात का शव… कुत्ते नोच-नोचकर खा रहे थे…

छत्तीसगढ़ के रायपुर में शनिवार देर शाम ओवरब्रिज के नीचे नवजात का शव बरामद हुआ है। शव को कुत्ते नोच-नोचकर खा रहे थे। स्थानीय लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेकाहारा भिजवा दिया है। घटना पंडरी थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, पंडरी क्षेत्र में मोवा ओवरब्रिज के नीचे बच्चे का शव पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची तो कुत्ते शव को नोच-नोचकर खा रहे थे। बच्चे की उम्र करीब 10 से 15 दिन बताई जा रही है। पुलिस ने शव को मेकाहारा पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पता लगाने का प्रयास
बच्चे के शव को वहां किसी ने फेंकते हुए नहीं देखा है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि कुत्ते ही कहीं से उठाकर लाए होंगे। पुलिस का कहना है कि 10-15 दिनों में कोई गुमशुदगी भी दर्ज नहीं हुई है। अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है, कि शव कहां से आया है।