देश -विदेश

लालू समर्थकों ने पूछा जज से क्या होगा!

रांची। चारा घोटाले में दोषी करार दिए जा चुके आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के समर्थक जज से फोन कर मामले में बारे में पूछताछ करते हैं। सुनवाई के दौरान सीबीआई के विशेष जज शिवपाल सिंह ने कहा कि लालू के समर्थक उन्हें फोन कर पूछते हैं कि क्या होगा! इस पर आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी ने कहा है, अगर ऐसा है तो जज को इस मामले की शिकायत करनी चाहिए। लालू ने गुरुवार को ही अपनी सजा सुनाने की अपील की थी। कोर्ट में सुनवाई के दौरान…

जज ने लालू प्रसाद यादव से कहा कि मुझे आपके शुभचिंतकों ने दूर-दूर से फोन किया। मैं उनसे कह देता हूं कि मुझे भी नहीं पता कि केस में क्या फैसला आएगा।

* लालू ने सफाई दी कि सब जगदीश शर्मा ने रफा-दफा किया, मैं इस मामले में निर्दोष हूं।

* जज ने लालू से कहा कि आपने त्वरित कार्रवाई नहीं की। मामले को लटका कर रखा। आप वित्त मंत्री और मुख्य मंत्री थे।

* जज ने कहा, हाई कोर्ट के आदेश का पालन होता तो बात कुछ और होती।

* लालू ने कोर्ट की अवमानना पर अनुरोध किया। कोर्ट ने कहा सब लोगों ने बदजुबानी की है।

* कोर्ट ने कहा हम सर्वे-सर्वा नहीं हैं।

* कोर्ट ने लालू से कहा यहां कोई जात-पात नहीं होता।

* इस पर लालू ने चुटकी ली अब तो इंटरकास्ट मैरिज भी होती है।

* लालू ने कहा हम वकील भी हैं तो जज ने कहा आप डिग्री ले लीजिए लोगों को प्रेरणा मिलेगी।

* लालू ने फिर से आग्रह किया कि मामले की जल्द सुनवाई हो।

* लालू ने कहा कि रांची में बहुत ठंड होती है।

* शुक्रवार से इस मामले में वीडियो कॉफेंसिंग होगी।
इस पर लालू ने कहा कि हम कोर्ट आ जाएंगे।

* इस पर जज ने कहा कि कल क्या होगा, कल ही देखेंगे।
कितनी हो सकती है सजा
लालू के वकील चितरंजन प्रसाद ने बताया कि इस मामले में अगर लालू और अन्य को दोषी ठहराया जाता है तो उन्हें अधिकतम सात साल और न्यूनतम एक साल की कैद की सजा होगी। हालांकि, सीबीआई अधिकारियों के मुताबिक, इस मामले में गबन की धारा 409 के तहत 10 साल और धारा 467 के तहत आजीवन कारावास की भी सजा हो सकती है. लालू को अगर 3 साल से कम की सजा सुनाई जाती है तो उन्हें तुरंत बेल मिल सकती है जबकि इससे अधिक सजा पर वकीलों के बेल के लिए हाईकोर्ट का रुख करना पड़ेगा।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471