छत्तीसगढ़स्लाइडर

बलरामपुर: लकड़ी तस्करों पर वन विभाग की कार्यवाही… साल की बोगी एवम चिरान जब्त…

बलरामपुर,पवन कश्यप:- वन परिक्षेत्र रामानुजगंज अंतर्गत विजयनगर वन परिसर क्षेत्र के भाला बिट में सहायक वन परिक्षेत्राधिकारी श्याम बिहारी मिश्रा एवम वन सुरक्षा कर्मियों ने शनिवार को लकड़ी तस्करों पर कार्यवाही करते हुए दो नग साल बोगी एवम तीन नग चिरान जब्त किया है।

सहायक वन परिक्षेत्राधिकारी श्याम बिहारी मिश्रा ने बताया कि वन परिसर विजय नगर के भाला बिट में लकड़ी तस्करी की सूचना मुखबिरों के माध्यम से मिली थी। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर पर भाला निवासी रोवन पिता मुनी के घर से अवैध रूप से रखे दो नग साल बोगी एवम तीन नग चिरान जब्त कर लिया गया है। आरोपी के विरुद्ध वन अधिनियन के तहत कार्यवाही करते हुए पी.ओ.आर. नम्बर 11325/2015/08/2020 जारी किया गया है।

इस दौरान मौके पर सहायक वन परिक्षेत्राधिकारी श्याम बिहारी मिश्रा, वन रक्षक जितेंद्र सिंह, वन सुरक्षा कर्मी प्रभा गुप्ता ,रामप्रसाद यादव, सुमित्री देवी,रामप्यारी, चंद्रदेव, जगसाय सक्रिय रहे।

Back to top button
close