छत्तीसगढ़
बकरियों के झुण्ड में आ पहुंचा हिरण का बच्चा

जगदलपुर। कुत्तों के डर से अपने परिवार से बिछड़कर एक हिरण का बच्चा बकरियों के झुण्ड में आ गया। यह नजारा उस समय देखने को मिला जब जंगल में लकड़ी लेने गई एक महिला उसे अपने साथ गांव ले आई। यह वाक्या है बस्तर जिला मुख्यालय से 17 किमी दूर ग्राम छोटे कवाली का है। इसकी सूचना वाइल्ड छत्तीसगढ़ से जुड़े एक सदस्य को दी गई। उनकी पहल पर वन अधिकारियों को सूचना दी गई। वन अमले ने शावक को सुरक्षित लामनी में शिफ्ट किया। चिकित्सक ने हिरण के बच्चे का परीक्षण किया, दवा देने के बाद उसे दूध पिलाया। इसके बाद शावक पूरी तरह स्वस्थ हो गया फिर उसे अधिकारियों ने लामनी पार्क में शिफ्ट करवा दिया। रेंजर कांगेर वेली नेशनल पार्क ने बताया कि बरामद हिरण का बच्चा करीब एक माह का है, उसे लामनी पार्क में रखकर पाला जाएगा और आयु बढऩे पर उचित स्थल में जंगल में छोड़ा जाएगा।