छत्तीसगढ़स्लाइडर

रेलवे में 4499 पदों पर बंपर भर्तियां… 10वीं पास कर सकते हैं अप्लाई… चयन बिना किसी परीक्षा के…

इंडियन रेलवे के पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) ने अप्रेंटिस के लिए 4499 पदों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी किया है. इन रिक्तियों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन अंतिम तारीख 15 सितम्बर 2020 तक सबमिट कर दें. ये भर्तियां कटिहार, अलीपुरद्वार, रंगिया, लुमडिंग, तिनसुकिया, न्यूबोंगैनगांव और डिब्रूगढ़ के डिवीजंस / वर्कशॉप में होनी हैं.

रिक्तियों की कुल संख्या – 4499 पद

महत्वपूर्ण तिथियां :

    • नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख – 13-08-2020.
    • ऑनलाइन आवेदन करने की स्टार्टिंग डेट – 16-08-2020.
    • ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट – 15-09-2020.

पदों का विवरण :

    • कटिहार (केआईआर) & टीडीएच वर्कशॉप के लिए कुल- 970 पद .
    • अलीपुरद्वार (एपीडीजे) के लिए कुल- 493 पद .
    • रंगिया (आरएनवाई) के लिए कुल- 435 पद .
    • लुमडिंग (एलएमजी) & एस&टी / वर्कशॉप के लिए कुल- 1302 पद .
    • तिनसुकिया (टीएसके) के लिए कुल- 484 पद .
    • न्यूबोंगैनगांव वर्कशॉप (एनबीक्यूएस) & ईडब्ल्यूएस / बीएनजीएन के लिए कुल- 539 पद .
  • डिब्रूगढ़ वर्कशॉप (डीबीडब्ल्यूएस) के लिए कुल- 276 पद

पात्रता मापदंड :

शैक्षिक योग्यता – ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से 10वीं कक्षा या इसके समकक्ष परीक्षा कम से कम 50% अंकों के साथ पास किया है + सम्बंधित ट्रेड से आईटीआई किया है आवेदन के लिए पात्र माने जाएंगे.

आयु सीमा – अप्रेंटिस के लिए इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु 01 जनवरी 2020 के अनुसार कम से कम 15 साल और अधिक से अधिक 24 साल होनी चाहिए.

नोट – रिज़र्व कैटेगरी को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी.

परीक्षा शुल्क – इन पदों पर आवेदन के लिए एससी / एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला अभ्यर्थियों के लिए कोई प्रोसेसिंग फीस तय नहीं की गयी है जबकि बाकी अभ्यर्थियों के लिए प्रोसेसिंग फीस 100/- रुपये तय किया गया है.

चयन प्रक्रिया – अप्रेंटिस के लिए पात्र एवं योग्य अभ्यर्थियों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा.

आवेदन कैसे करें – इन पदों पर सिर्फ ऑनलाइन मोड में किए गए आवेदन ही मान्य किए जाएंगे.

इम्पोर्टेन्ट लिंक्स – नोटिफिकेशन से रिलेटेड किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉग इन करें.

Back to top button
close