रायपुर: मुकेश गुप्ता ने बयान दर्ज कराने EOW से मांगा एक माह का समय…वकील के हाथों भेजा आवेदन…बेटी के दाखिले के लिए बाहर जाने की कही बात…

रायपुर। फोन टैपिंग मामले में फंसे आईपीएस मुकेश गुप्ता ने आज अपने वकील के हाथों ईओडब्ल्यू के पास आवेदन भेजकर अपना बयान दर्ज कराने के लिए एक माह का समय मांगा है।
उन्होंने अपने आवेदन में लिखा है कि उन्हें अपनी बेटी के दाखिले के लिए बाहर जाना पड़ रहा है। इसलिए वे एक माह तक बयान दर्ज नहीं करा पाएंगे। ज्ञात हो कि मुकेश गुप्ता को ईओडब्ल्यू ने बयान दर्ज कराने के लिए तलब किया था, लेकिन मुकेश गुप्ता आज ईओडब्ल्यू के दफ्तर नहीं पहुंचे।
मुकेश गुप्ता ने अपने वकील अमीन के जरिए एक आवेदन ईओडब्ल्यू दफ्तर भेजा है, जिसमें उन्होंने अपनी बेटी के दाखिले के लिए बाहर जाने का हवाला देते हुए मांग की है कि उन्हेें बयान दर्ज कराने के लिए एक माह का समय दिया जाए। एक महीने के बाद की जो भी तारीख होगी, उस तारीख को वे बयान दर्ज कराने दफ्तर पहुंच जाएंगे।
यह भी देखें :
छत्तीसगढ़ : व्यापारियों को मिली हर साल गुमाश्ता लाइसेंस के नवीनीकरण से मुक्ति…एक बार ही बनेगा और…