
रायपुरी: तेज रफ्तार पल्सर से अनियंत्रित होकर गाय से टकरा जाने की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना की सूचना पर मर्ग कायम कर जांच के बाद पुलिस ने बाईक सवार के खिलाफ लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने के जुर्म में अपराध दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार 05 मार्च 21ग्राम एवं ढोढरा के बीच पल्सर सवार व्यक्ति की सडक़ हादसे में इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो जाने की सूचना पर पुलिस मर्ग कायम कर जांच में लिया था। जांच में पता चला कि मृतक पल्सर क्रमांक सीजी 04 एचजे 1535 से जाते समय तेज रफ्तार होने की वजह से अनियंत्रित होकर गाय से टकरा जाने से उसकी मौत हो गई।