छत्तीसगढ़
अजय, नेहा, अंकित, अभिषेक सहित सात होंगे डीआईजी, केन्द्र ने जारी की सूची

रायपुर। छत्तीसगढ़ के 2004 बैच के सात आईपीएस भारत सरकार में डीआईजी की सूची में शामिल हो गए है। गृह मंत्रालय (केन्द्र) से जारी लिस्ट में इन सब का नाम है। केन्द्र के डीआईजी की सूची में शामिल होने वाले आईपीएस है बद्री नारायण मीणा, नेहा चंपावत, अजय यादव, अभिषेक पाठक, अंकित गर्ग, सुशील द्विवेदी और आरपी साय है।