Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

गृह मंत्री अमित शाह की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आई नेगेटिव… खुद Tweet कर दी जानकारी…

नई दिल्ली: गृह मंत्री अमित शाह की कोरोना वायरस रिपोर्ट नेगेटिव आई है. यह जानकारी अमित शाह ने खुद ट्वीट कर दी है. गृह मंत्री शाह ने ट्वीट किया, ”आज मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है. मैं ईश्वर का धन्यवाद करता हूं और इस समय जिन लोगों ने मेरे स्वास्थ्यलाभ के लिए शुभकामनाएं देकर मेरा और मेरे परिजनों को ढाढस बंधाया उन सभी का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं. डॉक्टर्स की सलाह पर अभी कुछ और दिनों तक होम आइसोलेशन में रहूंगा.”



दरअसल कोरोनावायरस संक्रमण के चलते शाह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे. बता दें कि बीती 2 अगस्त को गृह मंत्री अमित शाह ने खुद ट्वीट कर जानकारी दी थी कि उन्हें कोविड संक्रमण हुआ है. गृह मंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा था, ‘कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं. मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं.’

Back to top button
close