देश -विदेशस्लाइडर

18 से शुरू होगा नौसेना का 5 दिवसीय कमांडर सम्मेलन… समुद्री सुरक्षा की होगी समीक्षा…

भारतीय नौसेना के शीर्ष कमांडर सोमवार से शुरू होने जा रहे पांच दिवसीय सम्मेलन में हिंद महासागर क्षेत्र के सुरक्षा हालात सहित देश की समुद्री सुरक्षा की व्यापक तौर पर समीक्षा करेंगे।

अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत, थल सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे और वायुसेना प्रमुख वीआर चौधरी कई मुद्दों पर नौसेना के कमांडरों से बातचीत करेंगे। उभरते क्षेत्रीय सुरक्षा हालात के मद्देनजर सेना के तीनों अंगों में तालमेल बढ़ाना भी इनमें शामिल है।

नौसेना प्रवक्ता विवेक मधवाल ने कहा, क्षेत्र में तेजी से बदलते भू-रणनीतिक स्थिति के चलते यह सम्मेलन काफी अहम है। उन्होंने कहा, यह चर्चा करने, निर्देश देने और अत्यधिक महत्व के मुद्दों पर फैसला करने के लिए एक संस्थागत मंच है, जो नौसेना के भविष्य की कार्र्य प्रणाली को आकार देगा।

कमांडर मधवाल ने बताया कि नौसेना प्रमुख करमबीर सिंह अन्य कमांडरों के साथ अभियानगत, साजोसामान, प्रशिक्षण और मानव संसाधन विकास से जुड़े मुद्दों की समीक्षा करेंगे तथा महत्वपूर्ण गतिविधियों एवं पहल के लिए भविष्य की योजनाओं पर चर्चा करेंगे।

Back to top button
close