Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर
फिर से लगेगा LOCKDOWN… इस जिले में 17 अगस्त से इतने दिन के लिए जारी होगा सख्त लॉकडाउन… आदेश जारी…

रायगढ़: कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए रायगढ़ में 17 अगस्त से 23 अगस्त तक पूर्ण लॉकडाउन करने के आदेश जिला प्रशासन ने जारी कर दिए हैं। जिले में 16 अगस्त रात्रि 12 से 23 अगस्त तक लॉकडाउन रहेगा। वहीं सरिया और धरमजयगढ़ नगरीय क्षेत्र की सीमा पूरी तरह से सील होंगी।
विदित हो की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 5 अगस्त के बाद कलेक्टर को आदेश दिए थे की वे अपने जिले की स्थिति को देखते हुए अपने जिले में तालाबंदी कर सकते हैं जिसके बाद रायगढ़ कलेक्टर ने यह निर्णय लिया हैं
[pdf-embedder url=”https://thekhabrilal.com/wp-content/uploads/2020/08/New-Doc-2020-08-13-18.52.27_compressed.pdf” title=”New Doc 2020-08-13 18.52.27_compressed”]