छत्तीसगढ़सियासत

रमन-शिवराज सरकार में भ्रष्टाचार, अमीत शाह को सबूत के साथ बहस की चुनौती दी भूपेश ने

केन्द्रीय मंत्री रामकृपाल के बयान के बाद मनरेगा पर उठाए सवाल

रायपुर। भूपेश बघेल ने राज्य का फिर भ्रष्ट्राचार के मामले में कटघरे में खड़़ा किया है। उन्होंने अपने ट्वीटर एकाउंट पर लिखा है कि अमीत शाह जी मैं आपको डॉ. रमन सिंह और शिवराज चौहान के भ्रष्टाचार पर सबूत के साथ बहस करने की खुली चुनौती देता हूँ। मेरा दावा है कि उसके बाद आपकी धारणा अवश्य बदल जायेगी, क्योंकि भ्रष्टाचार में छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार ही सबसे आगे है। क्या आप तैयार हैं?

भाजपा सरकार द्वारा एक किये गए एक और घोटाले की पुष्टि करने के लिए केन्द्रीय राज्य मंत्री रामकृपाल जी को धन्यवाद। दरअसल जो भी फर्जी कार्ड निरस्त किये गए हैं, वह डॉ. रमन सिंह की ही करतूत है। राशन कार्ड से लेकर मजदूर कार्ड तक फर्जीवाड़े में उन्हें महारत हासिल है।

रामकृपाल जी, मनरेगा का आवंटन बढ़ाने का दावा करने से पहले डॉ. रमन सिंह जी से पूछ लीजिएगा कि सूखे के साल में मनरेगा के बजट में 600 करोड़ रूपये की कटौती बीजेपी सरकार ने क्यों की? क्या यह गरीब विरोधी नहीं है? यहां भूपेश बघेल ने केन्द्रीय मंत्री के बयान को आधार बनाया है, जिसमें उन्होंने कहा गया है कि छत्तीसगढ़ में पांच लाख फर्जी मजदूर कार्ड है।

Back to top button
close