देश -विदेशवायरल

गरबा पंडालों में गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर रोक की मांग, VHP ने लगाए पोस्टर

मध्यप्रदेश के रतलाम में गरबा पंडालों में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगाने की कोशिशों से विवाद खड़ा हो गया है. विश्व हिंदू परिषद धर्म प्रसार आयाम के कार्यकर्ताओं ने गरबा पंडालों में गैर हिंदुओं के प्रवेश रोकने की मांग की है और बाकायदा इसके लिए पोस्टर भी छपवाए हैं.

विहिप धर्म प्रसार के जिला मंत्री चंदन शर्मा के मुताबिक ‘गरबा पंडालों में कई बार अवांछित तत्व घुस जाते हैं जिससे हमारी माता बहनों को परेशानी होती है. धर्म विशेष में बुत परस्ती भी गलत मानी गई है तो फिर माता के पंडाल में उनका क्या काम? फिर भी उन्हें गरबे में आना अच्छा लगता है तो अपने घर की महिलाओं से भी गरबे करवाएं. अगर कश्मीर में आईडी देख कर शिक्षकों को मारा है तो हम भी आईडी देख कर गैर हिंदुओं का प्रवेश रोकेंगे.’

फिलहाल शहर के गरबा पंडालों में यह पोस्टर लगाएं जा रहे हैं और जल्द ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी इसका प्रसार किया जाएगा. इसके अलावा गरबा पंडालों में कार्यकर्ताओं को भी तैनात किया जा रहा है जो गरबे खत्म होने तक पंडालों में ही रहते हैं. विहिप धर्म प्रसार कार्यकर्ताओं का कहना है कि गैर हिंदू अपने धार्मिक मान्यता में हिंदू रिवाजों को नहीं मानते हैं, तो उन्हें गरबा पांडालों में भी नहीं आना चाहिए.

Back to top button
close