Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

(बड़ी खबर) छत्तीसगढ़: क्रेडिट कार्ड जनरेट करने के बहाने कार्ड नंबर व OTP पुछकर हजारों की ठगी… मामला दर्ज…

रायपुर। क्रेडिटकार्ड जनरेट करने के बहाने कार्ड नंबर एवं ओटीपी नंबर पुछकर खाते से 68 हजार 6 सौ 80 रुपये निकाल लेने की रिपोर्ट उरला थाने में आज दर्ज की गई है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बाजार चौक उरला निवासी श्रीमती तोरणबाई चंद्राकर 30 वर्ष पति गेंदलाल चंद्राकरने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि प्रार्थिया का खाता एक्सिस बैंक शाखा बीरगांव में है।



30 जून को दोपहर 3.25 बजे मोबाईल नंबर 917027670360 के धारक द्वारा कार्ड जनरेट करने की बात कह क्रेडिट कार्ड नंबर व ओटीपी नंबर की पुछकर खाते से 68 हजार 6 सौ 80 रुपये छल पूर्वक खाते से निकाल लिया।

घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने मोबाईल नंबर के आधारा पर आरोपी के खिलाफ अपराध कायम कर ठगी का मामला दर्ज कर लिया है।

Back to top button
close