क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ : SBI से 2 लाख 50 हजार रुपये चोरी कर आरोपी फरार…सीटी टीवी फुटेज में नजर…

रायपुर: जयस्तम्भ चौक स्थित एसबीआई के कैश काउंटर से ढाई लाख रुपए अज्ञात व्यक्ति ने पार कर दिया। आरोपी का सीसीटीवी फु टेज सामने आया है।

मौदहापारा थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार 19 फरवरी को जयस्तंभ चौक के पासं एसबीआई बैंक से 2 लाख 50 हजार रुपये पार कर देने की सूचना थाने में दी गई है। कि पैसे गिनते समय काउंटर से ढाई लाख रुपए पार हो गया है।

सूचना के आधार पर तुरंत सीसीटीवी फु टेज जांच करने पर एक व्यक्ति काउंटर के पास में खड़ा था व बैंक कर्मी पैसे गिनने के बाद वहां पर रख रहा था, उसी दौरान आरोपी पैसा लेकर चला गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Back to top button
close