छत्तीसगढ़

तालाब में डूबने से युवक की मौत

राजेश्वर तिवारी, जांजगीर-चाम्पा। तालाब में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई। घटना कोटमीसोनार गांव की है। जानकारी के अनुसार, ग्राम कोटमीसोनार निवासी दिलहरण यादव का 15 वर्षीय पुत्र परमेश्वर यादव शनिवार सुबह गोंड़पारा स्थित चिलाबोर तालाब में नहाने गया था। काफी देर बाद भी जब परमेश्वर घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। इसी बीच तालाब में परमेश्वर के लाश मिलने की खबर मिली। ऐसा बताया जा रहा है कि परेश्मवर रोज की तरह तालाब नहाने गया था और अचानक वह डूब गया।

यहाँ भी देखे – VIDEO: पारिवारिक झगड़े से परेशान बेटे ने पिता का गला घोंट दिया, फिर सबूत मिटाने जला दी लाश

Back to top button
close