Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर
छत्तीसगढ़: स्वास्थ्य कर्मचारियों पर सरकार सख्त… उधर इस्तीफा तो इधर बर्खास्तगी शुरू…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के अंतर्गत नियुक्त किए गए हजारों संविदा कर्मचारियों के आंदोलन दिन-ब-दिन उग्र रूप ले रहा है। प्रदेश के कई जिला मुख्यालयों में नियमितीकरण की मांग को लेकर संविदा कर्मचारियों का आंदोलन जारी है।
कई जिलों में संविदा कर्मचारियों ने प्रशासन को अपना इस्तीफा भी सौंप दिया है। इसी के साथ एक बड़ी खबर यह भी है कि कोरोना से लड़ रही छत्तीसगढ़ सरकार इन हड़ताली कर्मचारियों के प्रति अब सख्त हो गई है।
बस्तर से दर्जन भर से ज्यादा हड़ताली कर्मचारियों के बर्खास्तगी की खबर है, वहीं कोरिया जिले में 300 से ज्यादा कर्मचारियों को हड़ताल के कारण निकाल दिए जाने की जानकारी मिल रही है।