छत्तीसगढ़स्लाइडर

बलरामपुर: शासकीय कार्याें की गोपनीयता भंग करने पर सहायक ग्रेड 03 निलंबित…

बलरामपुर, पवन कश्यप: संविदा भर्ती हेतु प्राप्त आवेदनों से महिलाओं का व्यक्तिगत मोबाईल नम्बर निकालकर श्री बृजकिशोर बुनकर सहायक ग्रेड-03 द्वारा व्हाट्सअप पर पर्सनल मैसेज करने की शिकायत संबंधित महिला अभ्यर्थियों द्वारा कलेक्टर को प्रेषित किया गया था। कलेक्टर श्री श्याम धावड़े द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी0 एक्का को शिकायत की जांच करने हेतु आदेशित किया गया था।

जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्राप्त आवेदन में संलग्न व्हाट्सअप चैट मैसेज में दर्शित मोबाईल नम्बर तथा श्री बृजकिशोर बुनकर सहायक ग्रेड-3 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोपालपुर विकासखण्ड राजपुर द्वारा अपने लिखित बयान में स्वयं स्वीकार करते हुए इस बात की पुष्टि की गई है।

श्री बुनकर द्वारा शासकीय कार्याें की गोपनीयता भंग करने तथा संविदा भर्ती हेतु प्राप्त आवेदनों से आवेदिकाओं का मोबाईल नम्बर निकालकर कुटरचित तरीके से व्हाट्सअप मैसेज संबंधी शिकायत प्रथम दृष्टया प्रमाणित पाए जाने के कारण जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के उल्लंघन में दोषी पाये जाने के फलस्वरूप छ0ग0 सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील 1966 के नियम 9 (1) (क) में निहित प्रावधान अनुसार श्री बृजकिशोर बुनकर सहायक ग्रेड-3 को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में श्री बुनकर का मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कुसमी निर्धारित किया गया है।

Back to top button