क्राइमछत्तीसगढ़

IPL शुरू होते ही सट्टा बाजार गरम…10 लाख का क्रिकेट सट्टा के साथ दो गिरफ्तार…18 हजार नगद और 7 मोबाइल बरामद…

बिलासपुर। बिलासपुर जिले के सरकंडा थाना अंतर्गत सीपत चौक में पुलिस ने कल रात में एक स्थान पर छापा मारकर आईपीएल क्रिकेट पर सट्टा खेलाने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से करीब 10 लाख रूपये का सट्टा, 18 हजार एक सौ रूपये नगद, 7 मोबाइल फोन, पेन एवं केलकुलेटर बरामद किया है।
गिफ्तार किए गए आरोपी अंकित बुधरानी व तोरवा निवासी दीपक खेमनानी है। दोनों सरकंडा के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि दोनों ऑनलाइन आईपीएल मैचों पर सट्टा खेला रहे थे।





WP-GROUP

यह भी देखें : 

वोट देने अब अस्पतालों की पर्चियों में मोर रायपुर वोट रायपुर की अपील…मतदाता जागरुकता अभियान जोरों पर…

Back to top button
close