छत्तीसगढ़

MUSHROOM निकालना अधेड़ को पड़ा भारी, भालू ने कर दिया ये हाल…

महासमुंद। भालू ने जंगल में फूूटू (मशरूम) निकालने गए एक अधेड़ को बुरी तरह से नोच डाला। अधेड़ को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक सिंधौरी निवासी गैंदू यादव गुरूवार सुबह फूटू निकालने बिरबिरा के जंगल में गया था।

इस दौरान उसका सामना भालू से हो गया। उसने भालू से बचने की कोशिश की पर भालू ने उसके सिर व हाथ को बुरी तरह नोंच डाला। जैसे-तैसे कर युवक बचने में सफल हो गया और ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी। सूचना पर वन अमला भी मौके पर पहुंचा।

यह भी देखे : CLASSROOM में बैठकर ये गंदा काम कर रही थी छात्रा, जानकर भी यकीन नहीं होगा

Back to top button
close