देश -विदेशस्लाइडर

21 दिन में कोरोना मरीजों की संख्या 10 से 20 लाख हुई… भारत दुनिया में तीसरे स्थान पर पहुंचा…

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 62 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आने के साथ ही देश में अब तक कुल कोरोना (Corona) संक्रमित मरीजों की संख्या 20 लाख के पार पहुंच गई है.

भारत गुरुवार को अमेरिका (America) और ब्राजील (Brazil) के बाद दुनिया का तीसरा देश बन गया, जहां दो मिलियन यानी 20 लाख से अधिक कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं.



कोरोना मरीजों के बढ़ते आंकड़े इसलिए ज्यादा डराने वाले हैं क्योंकि इसमें से 10 लाख नए केस मात्र 21 दिन में सामने आए हैं. इससे पहले 16 जुलाई को 10 लाख कोरोना संक्रमित पूरे देश में थे.

पिछले 24 घंटे की बात करें तो देश में 62,538 मामले सामने आए हैं. नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 20 लाख 27 हजार 074 हो गई है. देश में अब तक 41 हजार 585 लोगों की मौत हो चुकी है. ​दुनिया में भारत अब अमेरिका और ब्राजील से ही पीछे है.



अमेरिका में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 50,32,179 है जबकि 1 लाख 62 हजार 804 लोगों की मौत हो चुकी है. इसी तरह ब्राजील में कोरोना के अब तक 29 लाख 17 हजार 562 नए केस सामने आए हैं जबकि 98 हजार 644 लोगों की मौत हो चुकी है.

भारत के बाद रूस का नंबर चौथे स्थान पर है. रूस में 8 लाख 71 हजार 894 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं जबकि 14 हजार 606 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि दक्षिण अफ्रीका में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 5 लाख 38 हजार 184 है जबकि यहां पर 9 हजार 604 लोगों की मौत हुई है.

Back to top button
close