Breaking Newsछत्तीसगढ़व्यापारस्लाइडर
दुर्ग जिले में कल से इतने देर के लिए खुलेंगी सभी दुकानें… 31 अगस्त तक प्रत्येक रविवार को सभी व्यवसाय रहेंगे बंद… अगर नियमों का उल्लंघन किया तो दुकान हो जाएगी सील… देखें आदेश…

दुर्ग। जिले में दुकानों के संचालन को लेकर नए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। इसके अनुसार अब किराना दुकानों को 11 बजे सुबह से शाम 7 बजे तक संचालन की अनुमति मिली है। वहीं अन्य व्यवसायों को भी अलग अलग समय प्रदान किया गया है।
देखें आदेश
दुकानों के खुलने व बंद होने का शेड्यूल जारी।#सोशल_डिस्टेंसिंग,मास्क,सेनिटाइजेशन का करना होगा पालन,कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भुरे ने व्यापारिक संघ के अध्यक्षों से चर्चा कर जारी किया आदेश,उल्लंघन करने पर 1 माह तक दुकान सील करने की कार्रवाई।#Covid19@DPRChhattisgarh @SarveshNBhure pic.twitter.com/IXYeO76pZt
— Durg (@DurgDist) August 6, 2020