Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

इस जिले में नहीं दौड़ेंगी बसें… LOCKDOWN खत्म होने के बाद भी संचालकों ने बस नहीं चलाने का किया फैसला…

रायपुर। राजधानी में लॉकडान की मियाद आज खत्म हो रही है। बस मालिकों ने फैसला किया है कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी राजधानी से बसें नहीं चलाए जाएंगे।

संचालकों के मुताबिक जुलाई में 15 दिन तक बस चलाई गई लेकिन टैक्स पूरा महीने का वसूल किया गया है।



इस मसले को लेकर बस मालिकों ने अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू को ज्ञापन सौंपा है। बस मालिकों के मुताबिक मांगों पर फैसला लिया जाएगा तभी बसें दोबारा संचालित की जाएंगी।

बता दें बसें संचालित होने के बाद भी लोग सफर करने से परहेज कर रहे हैं। संचालकों के मुताबिक कम सवारी होने के कारण डीजल का पैसा भी नहीं निकल पा रहा है। कोरोना के कारण सवारी की कमी उपर से पूरा टैक्स वसूली से उन्हें लगातार घाटा हो रहा है।

Back to top button
close