क्राइमदेश -विदेश

छेड़छाड़ के आरोप में इनकम टैक्स कमिश्नर गिरफ्तार

बिहार की राजधानी पटना में पुलिस ने आयकर विभाग के एक संयुक्त आयुक्त को छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. मेडिकल की तैयारी कर रही एक छात्रा ने अधिकारी के खिलाफ मंगलवार को मुकदमा दर्ज कराया था. पटना पुलिस की एक टीम बुधवार की अल सुबह 3 बजे आयकर विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर रामबाबू गुप्ता के निवास पर पहुंची और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. आरोप है कि रामबाबू गुप्ता ने सिक्किम की एक लड़की के साथ छेड़छाड़ की है. मामला पटना के दीघा थाना क्षेत्र का है. जहां रेलवे कॉलोनी में एक गर्ल्स हॉस्टल है. वहां पर सिक्किम की लड़कियों का एक गु्रप रह कर मेडिकल की तैयारी कर रहा है. पीडि़त लड़की के मुताबिक ज्वाइंट कमिश्नर रामबाबू गुप्ता बीती 17 फरवरी के दिन उसके हॉस्टल के कमरे में घुस गए और उसके साथ छेड़छाड़ की. इस घटना के बाद पीडि़त लड़की इतना सहम गई कि उसने अपने पिता को सिक्किम से पटना बुला लिया. मंगलवार को पीडि़त लड़की अपने पिता के साथ थाने पहुंची और आरोपी अधिकारी रामबाबू गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.

Back to top button
close