देश -विदेश
ट्रक से टकराई कार, भाजपा विधायक सहित 4 की मौत

सड़क हादसे में उत्तर प्रदेश के नूरपुर से भाजपा विधायक लोकन्द्र सिंह की मौत हो गई। यह हादसा बुधवार सुबह 5 बजे के आसपास हुआ। जानकारी के मुताबिक विधायक लोकेंद्र सिंह की कार उत्तर प्रदेश सीतापुर के करीब एक ट्रक से जा टकराई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना के वक्त कार में विधायक के अलावा उनके दो गनर भी सवार थे। दुर्घटना में इन तीनों की मौत हो गई। हादसे में ट्रक ड्रायवर की भी मौत हो गई। हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल दुर्घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।