Breaking Newsछत्तीसगढ़यूथस्लाइडर

छत्तीसगढ़ के इस यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन एग्जाम को लेकर जारी हुआ आदेश… इस तारीख से शुरू होगी परीक्षा… देखें टाइम टेबल…

दुर्ग। देश एवं प्रदेश मे बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए भारत के विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने यह आदेश जारी किया था कि सभी यूनिवर्सिटीस अपने फाइनल ईयर के विद्यार्थियों की परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से कराएं। इसी विषय मे आज प्रदेश के दुर्ग जिले के शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय ने ऑनलाइन परीक्षा के लिये दिशा निर्देश जारी किए हैं।



ऐसे होगी परीक्षा


महाविद्यालय ने आदेश में बताया है कि शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय दुर्ग के स्नातक (बी.ए./बी.एससी./बी.कॉम./बी.सी.ए./बि.लिब. एण्ड आई एससी.) अंतिम वर्ष के समस्त छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है कि उच्च शिक्षा विभाग के आदेशानुसार उनकी वार्षिक परीक्षा के शेष बचे हुए प्रश्नपत्रों की परीक्षा ONLINE होगी।

इस परीक्षा में समय सारिणी के अनुसार उस दिन प्रातः 11.00 बजे से 1.00 बजे तक महाविद्यालय के वेबसाईट govt science college durg.ac.in) Online Question Paper link प्रश्न पत्र डाल दिया जावेगा तथा सुविधानुसार Whatsapp एवं Mail से भी प्रसारित किया जाएगा।

जिसे छात्र/छात्राएँ अपने घर पर ही रहकर देख सकेंगें एवं उनके उत्तर उसी प्रकार लिखना है जैसे पहले Assignment बनाये थे तथा उत्तर वाली कॉपी Assignment के उपर Cover Page जैसे लगाये थे उसी प्रकार Cover Page लगाना अनिवार्य है, तथा Scan करके PDF File में महाविद्यालय के वेबसाइट में डाल देंगे या सभी प्रश्न पत्र हो जाने पर अंतिम दिन Speed Post से महाविद्यालय के पते पर भेजेंगे या छात्र स्थानिय है तो (COVID-19 के लिए आवश्यक सावधानियाँ लेते हुए) उचित माध्यम से परीक्षा समाप्ति के 3 दिन के अंदर जमा करेंगे।

समय सारिणी

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471