Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

भारत में COVID-19 के कुल मामले 19 लाख के पार… पिछले 24 घंटे में 52,509 नए कोरोनावायरस केस… 857 मौत…

बुधवार यानी पांच अगस्त की सुबह तक भारत में COVID-19 के कुल मामले 19 लाख के पार हो चुके हैं. देश में पिछले 24 घंटों में 52,509 नए कोरोनावायरस केस सामने आए हैं, वहीं 857 मरीजों की मौत हुई है. इसके साथ ही देश में कोरोनावायरस के कुल केस 19,08,254 हो चुके हैं.



24 घंटों में 857 मरीजों की मौत के बाद देश में इस बीमारी से मरने वाले कुल मरीजों की संख्या 39,795 हो चुकी है. बता दें कि देश में इस बीमारी से अबतक 12,82,215 लोग ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 51,706 है. देश में रिकवरी रेट फिलहाल 67.19% चल रहा है, वहीं पॉजिटिविटी रेट 8.47% है.

Back to top button
close