छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: किर्गिज़स्तान में छत्तीसगढ़ के 500 मेडिकल स्टूडेंट फंसे…इस विधायक का बेटा भी शामिल…राज्यपाल ने विदेश मंत्री को लिखा पत्र…

रायपुर। कोरोना वायरस के चलते ट्रेनें, हवाई यात्रा, बस सेवाएं रद्द करने के कारण छत्तीसगढ़ के काफी संख्या में लोग बाहर फंस गए हैं। इन्हें में से किर्गिज़स्तान में छत्तीसगढ़ के 500 मेडिकल स्टूडेंट फंसे हुए हैं। इन स्टूडेंट को भारत लाने राज्यपाल ने विदेश मंत्री को पत्र लिखा है।



मिली जानकारी के अनुसार रामानुजगंज से कांग्रेस विधायक वृहस्पत सिंह के बेटे भी किर्गिज़स्तान में पढ़ाई कर रहे हैं। वह भी किर्गिज़स्तान में फंसा हुआ है।
WP-GROUP

विधायक ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री को पहल करने पत्र लिखा है। पत्र में विधायक ने छत्तीसगढ़ के सभी स्टूडेंटों का पता और मोबाइल नम्बर भी दिए हैं।

[pdf-embedder url=”https://thekhabrilal.com/wp-content/uploads/2020/03/kirgistan-letter.pdf” title=”kirgistan letter”]

यह भी देखें : 

कोरोना : रेलवे की अपील- हम युद्धकाल में भी नहीं रूके…कृपया परिस्थितियों की गंभीरता को समझिए…

Back to top button
close