क्राइमछत्तीसगढ़

आर्मी मैन के नाम से ठगी करने वाले आरोपी गिरफ्तार…OLX में विज्ञापन जारी कर…फंसाते थे लोगों को जाल में

रायपुर। आर्मी मैन के नाम से OLX में विज्ञापन जारी कर देश के लोगो से किया करते थे लाखों की ठगी। मामले में दो आरोपी को पुलिस ने हरियाणा और राजस्थान से गिरफ्तार किया हैं। बताया गया है कि दोनों की आरोपी OLX में अलग-अलग समानों को बेचने के लिए विज्ञापन जारी कर लोगों से संपर्क कर उन्हें अपने जाल में फंसाते थे।





WP-GROUP

दोनों आरोपी ने अब तक देशभर में सैकड़ों लोगों के साथ इसी तरह की ठगी को अंजीम दिया हैं। छत्तीसगढ़ के राजधानी सहित बिलासपुर, दुर्ग, महासमुंद जैसे जिलों में आरोपियों द्वार ठगी गई हैं। OLX में 50 से अधिक आईडी बनाकर देते थे ठगी के कार्य को अंजाम

यह भी देखें : 

निगरानी दलों की सतर्कता बढ़ी… जांच के दौरान 5 करोड़ रूपए से अधिक की अवैध धनराशि हुए बरामद… 46 सौ लीटर अवैध शराब भी जब्त

Back to top button
close