Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

(बड़ी खबर) छत्तीसगढ़: 24 घण्टों में पहली बार 8 संक्रमितों की मौत… देर रात मिले 93 नए कोरोना पॉजिटिव… कुल मरीज 10000 के पार…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कल 4 अगस्त को पहली बार 24 घण्टों में 8 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई थी।

वही कल देर रात जारी हुए बुलेटिन में 93 नए कोरोना से पीड़ित पॉजिटीव मरीजों की पहचान की गई, जिसमें जिला रायपुर से 50, दुर्ग से 13, राजनांदगांव से 10, महासमुंद से 08, कबीरधाम से 05, बिलासपुर से 03, सूरजपुर से 02, बलरामपुर व बलौदाबाजर से 01-01 है।



इनको मिलाकर कल प्रदेश में कुल 373 नए केस सामने आए है। वहीं प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 10202 हो चुका है, जिनमे से अब तक 7613 मरीज डिस्चार्ज किये जा चुके है और 69 मरीजों की जान जा चुकी है।

आपको बता दे कि प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 2520 हो गयी है।

Back to top button
close