क्राइमदेश -विदेशवायरल

अपने खून से भरी प्रेमिका की मांग…खींची सेल्फी…फिर पलक झपकते कर दिया ओ काम…और खुद भी…

एक सरफिरे प्रेमी ने आत्महत्या करने से पहले अपनी प्रेमिका के साथ ओ काम किया जिसे सुन कर दिल दहल जाएगा। प्रेमी ने पहले प्रेमिका को एक गेस्ट हाउस में बुलाया। साथ जीने-मरने की कसमें खाई फिर अचानक चाकू निकाला और अपने हाथ काटकर खून से प्रेमिका की मांग भरी। इसके बाद उसने गर्लफ्रेंड के साथ सेल्फी ली और उसी चाकू से प्रेमिका की हत्या कर दी।

यह घटना महाराष्ट्र के कल्याण की है। कल्याण के नीलम गेस्ट हाउस में प्रेमी-प्रेमिका की लाश मिली है। 21 साल के अरुण कुमार गुप्ता ने अपनी हमउम्र गर्लफ्रेंड प्रतिमा प्रसाद के साथ मौत से पहले सेल्फी क्लिक की थी।



पुलिस ने कहा है कि अरुण उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ का रहने वाला था। 12वीं की पढ़ाई करने के बाद वह अपने पिता को फैमिली बिजनेस में मदद करने लगा था।

जबकि अरुण की गर्लफ्रेंड प्रतिमा एक बैंक के लिए काम करती थीं। वह डिस्टेंस एजुकेशन के जरिए एमकॉम की पढ़ाई भी कर रही थीं। पुलिस का कहना है कि अजय और प्रतिमा एक साल पहले फेसबुक पर पहली बार मिले थे।
WP-GROUP

पुलिस ने कहा है कि अरुण ने पिता को बताया था कि वह वाराणसी जा रहा है और कुछ दिन बाहर रहेगा। बनारस से उसने मुंबई की ट्रेन ली थी। कल्याण रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद वह प्रतिमा से मिला और शुक्रवार को 1.30 बजे दिन में दोनों नीलम गेस्ट हाउस में पहुंचे।

एक बार कमरे में जाने के बाद कपल बाहर नहीं आए और रूम सर्विस से 7.30 बजे शाम में पानी मांगा। रात 9.30 बजे डिनर के लिए जब एक होटल स्टाफ ने कपल के कमरे के बाहर आवाज दी तो कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद होटल वालों ने पुलिस को बुलाया।



पुलिस ने जब कमरे का दरवाजा खोला तो प्रतिमा बिस्तर पर मृत पड़ी थीं, जबकि अरुण की बॉडी सीलिंग फैन से लटकती हुई मिली। पुलिस के मुताबिक, सुसाइड से पहले उसने तकिए से प्रतिमा का गला दबा दिया था।

शनिवार को अरुण का परिवार शव लेने के लिए मुंबई पहुंचा। वहीं, पुलिस अभी इस केस में किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची और तकनीकी सबूतों का इंतजार कर रही है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि पहली नजर में ऐसा लगता है कि शायद अरुण ने प्रतिमा को साथ गांव चलने को कहा, लेकिन गर्लफ्रेंड ने इनकार कर दिया।

यह भी देखें : 

पढ़ाई-लिखाई छोड़ पार्क में खुलेआम ‘KISS’ कर रहे थे स्कूली लडक़े-लड़कियां… सांसद महोदय ने देखा… तो किया ऐसा कि मच गया बवाल..और होने लगी…

Back to top button
close