Breaking Newsदेश -विदेशयूथस्लाइडर
UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2019 का परिणाम घोषित… प्रदीप सिंह ने किया टॉप…

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2019 का परिणाम घोषित कर दिया है. UPSC 2019 की परीक्षा में प्रदीप सिंह ने टॉप किया है. यूपीएससी 2019 का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in पर उपलब्ध होगा. उम्मीदवारों के मार्क्स रिजल्ट जारी होने के 15 दिन बाद वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे.
यूपीएससी 2019 की नियुक्ति के लिए कुल 829 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई थी, जिसमें 304 जनरल कैटेगरी के उम्मीदवार है. 78 ईडब्ल्यूएस (EWS) के उम्मीदवार, 251 ओबीसी (OBC) के उम्मीदवार, एससी (SC) के 129 उम्मीदवार और एसटी (ST) के 67 उम्मीदवार. इस तरह कुलमिलाकर 829 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई थी.