क्राइमछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: शराब पीने रूपये नहीं दिया तो सिर पर फोड़ी बोतल… मामला दर्ज…

महासमुंद। बसना थाना क्षेत्र ग्राम केरामुण्डा में शराब पीने के लिए रूपये नहीं देने पर मारपीट करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294, 506, 323 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कुदारीबाहरा निवासी कपूरचंद कैवर्त पिता अभिराम कैवर्त शनिवार को अपने काम से ग्राम केरामुण्डा गया था।



शाम 6 बजे ग्राम केरामुण्डा के दुर्गा चौक के पास पहुंचा था कि ग्राम केरामुण्डा निवासी तिहारू पिता शंखा बिंझवार वहां आया और शराब पीने के लिए रूपये मांगा।

जब प्रार्थी ने रूपये नहीं है कहां तो वो आक्रोशित हो गया और जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ में रखे बियर बाटल को सिर व बांये आंख के ऊपर फोड़ दिया। जिससे प्रार्थी घायल हो गया।

Back to top button