Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

राज्य के BJP प्रमुख निकले कोरोना पॉजिटिव… ट्वीट कर दी जानकारी…

नई दिल्ली: देश में जारी कोरोना (Coronavirus) के कहर के बीच कई नेताओं के पॉजिटव होने की खबरें आ रही हैं. आज ही गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई. इसके बाद उत्तर प्रदेश बीजेपी प्रमुख स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) ने भी ट्वीट कर खुद के संक्रमित होने की जानकारी दी.

स्वतंत्र देव सिंह ने ट्वीट किया, ‘मुझे कोरोना के शुरुआती लक्षण दिख रहे थे जिसके चलते मैंने अपनी कोविड-19 की जांच कराई. जांच में मेरी रिपोर्ट कोरोना पॉज़िटिव आई है. मुझसे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से मेरा निवेदन है कि वह गाइडलाइन के अनुसार स्वयं को क्वारंटाइन कर लें और आवश्यकता अनुसार अपनी जांच करा लें.



इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है. अमित शाह को गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अमित शाह ने ट्वीट किया, ‘कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं. मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं.

Back to top button
close