देश -विदेशवायरल

हर महीने 5 हजार रुपये तक बढ़ जाएगी आपकी इनकम… बस करना होगा ये छोटा सा काम…

नई दिल्ली. आज के समय में किसी व्यक्ति की कमाई सैलरी से आती हो या बिजनेस से, उन्हें एक ​अतिरिक्त इनकम सोर्स की चाह जरूर होती है. ऐसे लोगों के लिए पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम (PO MIS) एक बेहतर विकल्प साबित हो सकती है. इस स्कीम के तहत अगर कोई व्यक्ति ज्वाइंट अकाउंट खुलवाता है तो इससे होने वाली उनकी कमाई दोगुनी हो जाती है. ऐसे में इस स्कीम का लाभ उठाने का मौका आपके पास भी है.

टैक्स और इन्वेस्टमेंट की बात करें तो इस लिहाज से भी यह विकल्प बेहतर है. कोरोना वायरस महामारी की वजह से कई लोगों की नौकरी जा चुकी है या उनकी सैलरी में हर महीने कटौती हो रही है. हालांकि, पहले इस स्कीम का लाभ रिटायर्ड लोगों के लिए ही था, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि पोस्ट आॅफिस की यह स्कीम केवल सीनियर सिटिजंस के लिए ही है.



ज्वाइंट अकाउंट में 9 लाख रुपये इन्वेस्ट करने का मौका
यह स्कीम उनके लिए सबसे बेहतर है जो वन टाइम इन्वेस्टमेंट करने के बाद रेगुलर इनकम प्राप्त करना चाहते हैं. इस स्कीम के तहत एक व्यक्ति 4.5 लाख रुपये तक का वन टाइम इन्वेस्टमेंट कर सकता है. हालांकि, ज्वाइंट अकाउंट के तहत यह लिमिट 9 लाख रुपये की हो जाती है. ज्वाइंट अकाउंट पति/पत्नी के साथ मिलकर खुलवाया जा सकता है.

कैसे होगी हर महीने 5 हजार की कमाई?
वर्तमान में पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम पर 6.6 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है. इसका मतलब है कि इस स्कीम के तहत उस व्यक्ति को सालाना 29,700 रुपये का फायदा होगा. हालांकि, ज्वाइंट अकाउंट खोलने और 9 लाख रुपये का इन्वेस्टमेंट करने पर यह रिटर्न दोगुनी होकर 59,400 रुपये की हो जाएगी.



अगर इसमें हम 12 महीनों में बराबर बांटे तो हर महीने रिटर्न के तौर पर 4,950 रुपये हो मिल सकता है. अगर आप इस स्कीम रिटर्न को विड्रॉ नहीं करते हैं तो सालाना 59,400 रुपये के इंटरेस्ट को अकाउंट में छोड़ देते हैं तो इससे भी ज्यादा रकम ब्याज के तौर पर इकट्ठा हो सकती है.

Back to top button
close